किशनगंज, अप्रैल 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 तथा आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दिनांक 07.01.2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची के उपरांत सतत अद्यतीकरण के प्रथम तिमाही (07.01.2025 से 31.03.2025) की अवधि में निर्वाचकों से संबंधित आंकड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के निष्पादन से संबंधित प्रपत्र-09, 10 एवं 11 की प्रतियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं, जिससे संबंधित स्थिति विभागीय पोर्टल के माध्यम से...