जौनपुर, जनवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय पर भी 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के अध्यक्ष अपने अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए। राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर गोष्ठी भी आयोजित की गई। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय सदर चुंगी अल्फस्टीनगंज में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात हफीज शाह ने राष्ट्रगान किया। आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने भारत की आजादी का वर्णन करते हुए संविधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बने संविधान की रक्षा एवं जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया गया। संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। इस मौके...