मधुबनी, नवम्बर 7 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पूर्व, राजनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में, आज डिस्पैच सेंटर पर एक महत्वपूर्ण और गहन मॉक पोल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मतदान के लिए तैयार की गई ईवीएम पूरी तरह से त्रुटिहीन और विश्वसनीय हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर झंझारपुर, टोनी कुमारी की सख्त निगरानी में यह पूरा अभ्यास संचालित किया गया। ईवीएम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए, यह मॉक पोल उम्मीदवारों या उनके अधिकृत चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। निर्वाचन विभाग की टीम ने इस दौरान कुल 23 सेट ईवीएम पर जांच की। प्रत्येक मशीन पर एक-एक हजार वोट डाले गए, ज...