गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट क्षेत्र में राजनगर फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस दौरान फ्लाई ओवर पर हापुड़ चुंगी से हापुड़ मोड़ की ओर जाने वाली लेन पर जाम लग गया। आग बुझने के लगभग एक घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। दमकल अधिकारी कोतवाली शेषनाथ यादव ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना शाम करीब 6.52 बजे मिली। सूचना मिलने पर तुरंत बाद एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया। आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। कार को प्रिंस कुमार चला रहे थे। गनीमत रही कि कार में सवार लोग आग लगते ही कार को सड़क किनारे रोक कर उतर गए और सभी सुरक्षित है। इस बात क...