प्रयागराज, जून 10 -- भीषण गर्मी ने रेलवे की व्यवस्थाएं फेल कर दी हैं। एसी कोच में भी सफर कष्टदायक हो गया है। राजधानी, काशी-महाकाल, जम्मू मेल और एलटीटी स्पेशल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी एसी फेल होने की शिकायतें सामने आईं। कई यात्रियों ने एक्स पर रेलवे अफसरों को मैसेज करके शिकायतें दर्ज कराईं। रेलवे की ओर से उनका पीएनआर नंबर मांगा गया। इसके बाद मदद का आश्वासन मिला। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के बी-11 कोच में एसी फेल होने पर यात्री चंदन दास ने वीडियो जारी कर शिकायत की। उन्होंने बताया कि कैसे गर्मी में यात्री परेशान हैं। इसी तरह काशी-महाकाल एक्सप्रेस (20416) में यात्री डॉ. प्रदीप अग्रवाल को एसी फेल होने से सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। एलटीटी टीचर स्पेशल (01126) में चुनार से ही एसी खराब था, लेकिन छिवकी रेलव...