नई दिल्ली, जनवरी 2 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी में नए साल की शुरुआत में हत्या की तीन सनसनीखेज वारदातें सामने आई हैं। सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन हत्याओं को अंजाम दिया। इन घटनाओं में एक दर्जी, एक 15 वर्षीय नाबालिग और एक ई-रिक्शा चालक की जान चली गई। नाबालिग पर हुए हमले में उसकी मां भी घायल हुई हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच नाबालिगों समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दर्जी की जान ली पहली घटना आदर्श नगर की है। शास्त्री नगर निवासी दर्जी बिहारी लाल ने नए साल के दिन अपने घर के बाहर शोर मचा रहे दो नाबालिगों का विरोध किया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर झगड़े के दौरान एक नाबालिग ने छुरी से बि...