नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डिस्को लाइट्स, डीजे मिक्स और मंच पर गूंजते भजन आध्यात्म और आधुनिक संगीत का यह अनोखा मेल आज राजधानी की जेन जी को तेजी से आकर्षित कर रहा है। राजधानी में कई जगहों पर इसका आयोजन हो रहा है। भजन क्लबिंग के नाम से उभर रहा यह नया ट्रेंड युवाओं के लिए भक्ति को बोझ नहीं, बल्कि आनंद और जुड़ाव का अनुभव बन रहा है। इसके बारे में प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कही। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा वैष्णवी ने बताया कि मैं नियमित मंदिर जाती हूं और मुझे आध्यात्मिक माहौल पंसद है। हमारी पीढ़ी शांति भी चाहती है और एक आध्यात्मिक जुड़ाव भी। भजन क्लबिंग में दोनों मिल जाते हैं। यह पूजा जैसा भी लगता है और फेस्टिवल जैसा भी। वहां से आने के बाद भी मन में उल्लास और ...