नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों की जानकारी साझा करने वाले ट्रैफिक प्रहरियों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को सम्मानित किया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इन ट्रैफिक प्रहरियों को दिल्ली का चैंपियन बताया। दर्जन भर से ज्यादा ट्रैफिक प्रहरियों को 50 हजार, 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपये के चेक देकर पुरस्कृत किया गया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी अकेले पुलिस पर नहीं बल्कि दिल्लीवासियों पर भी है। बीते सितंबर माह में लॉन्च किए गए ट्रैफिक प्रहरी ऐप के माध्यम से दो लाख लोग जुड़ चुके हैं। इनमें से लगभग एक लाख प्रहरी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी भी ऐप पर साझा कर रहे हैं। बीते छह महीने में ट्रैफिक प्रहरियों ने छह लाख से ज्या...