रांची, जून 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के राजधर रेलवे साइडिंग में रोजगार और संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर स्थानीय रैयत विस्थापितों ने 30 जून से अनिश्चितकालीन बंदी का एलान किया है। क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव ने बताया कि 22 जून को पिपरवार प्रबंधन को सात सूत्री मांगों का पत्र सौंपा गया था, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मांगों में स्थानीय बेरोजगारों को ट्रांसपोर्टिंग, लोडिंग, सैंपलिंग और सुपरवाइजर पदों पर प्राथमिकता, साइडिंग को प्रदूषण मुक्त करना, सड़क का पक्कीकरण, लंबित मुआवजा, पुनर्वास और एक करोड़ तक के ठेके विस्थापितों को देने की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...