गिरडीह, मई 2 -- राजधनवार। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पथों का शिल्यान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पी डब्लू डी रोड़, लाल बाजार कर्बला चौक से विशनपुर भाया मामा अहरी भलुवाटांड तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य लंबाई 2;20 किलोमीटर, आर ई ओ पथ बाराजोरी से कैलाढाब सीमाना तक लंबाई 1;35 किलोमीटर, चौढी़टांड़ से टुनमलकी तक लंबाई 8;58 किलोमीटर तथा मनसाडीह पी डब्लू डी रोड़ से झारखंड धाम तक लंबाई 9;20 किलोमीटर पथों के निर्माण कार्य का नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने शिल्यान्यास किया। उन्होंने संवेदक को ससमय व गुणवत्ता पूर्वक काम करने की बात कही। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा की यातायात की सुविधा से...