गिरडीह, मई 13 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत के मायाराम टोला में रोटरी क्लब कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को प्रमुख गौतम सिंह, भाजपा नेता सुबोध राय व गिरिडीह रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान रोटरी क्लब गिरिडीह से आये पदाधिकारी राजेन्द्र बगड़िया, गौरव नाथ देव, देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, रवि चूड़ी वाला, अमित गुप्ता, एस पी बगेड़िया, अमित मुंडे, सखे शर्मा आदि लोगों ने बारी बारी से रोटरी क्लब की जन सेवा के उद्देश्यों की जानकारी दी। कहा कि गिरिडीह में 12 मई 1959 को रोटरी क्लब का उद्घाटन किया गया था। क्लब जनसेवा की भावना से आज भी कार्यरत है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि इसमें जुड़ने से फ्रेंडशिप की भावना जागृत होती है। साथ ही समझने और कुछ जानने का अवसर प्राप्त होता है। सर्विस टू अदर, सिटी...