गिरडीह, अक्टूबर 4 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजधनवार खण्ड इकाई की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथ संचलन किड्स संस्कार प्ले स्कूल से प्रारंभ हुआ जहां स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष वादन और संचालन गीत के साथ कदम ताल करते हुए अनुशासित रूप से राजधनवार बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस स्कूल परिसर में पहुंचा। पथ संचलन के दौरान लोगों ने जगह-जगह पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। स्कूल प्रांगण में ही मां दुर्गा की तस्वीर के समक्ष शस्त्र पूजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने भी पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने एवं राष्ट्र को परम वैभव तक...