पटना, जुलाई 17 -- बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के शासन में तानाशाही और भ्रष्टाचार चरम पर था। इसलिए एनडीए सरकार को तानाशाह बताने से पहले राजद को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। लालू प्रसाद को जब जनता ने मौका दिया था, तब राजद ने 15 वर्षों तक लगातार जनता के साथ विश्वासघात किया। राजद ने अपने शासनकाल में जनता को सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा। वहीं, एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 के बाद जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...