पटना, नवम्बर 26 -- जहानाबाद के विधायक राहुल शर्मा का राजद कार्यालय में स्वागत किया गया। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि जहानाबाद की जनता ने तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास कर जो समर्थन और विश्वास राहुल शर्मा के प्रति जताया है, उससे पार्टी को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। आने वाले समय में सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय की शक्ति को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...