किशनगंज, नवम्बर 7 -- किशनगंज। संवाददाता भाजपा नेता टीटू बदवाल ने गुरुवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वे गुरुवार को चकला में आयोजित राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में पहुंचे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने टीटू बदवाल को राजद की सदस्यता दिलाई। राजद की सदस्यता हासिल करने के बाद टीटू बदवाल ने कहा वे घर वापसी किये हैं। पहले राजद में ही थे। लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हुए। टीटू बदवाल ने कहा कि भाजपा में मुसलमानों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है। भाजपा में मुसलमानों के साथ भेदभाव होता है। इसलिए उन्हें घर वापसी करना पड़ा। मौके पर कोचाधामन से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम सहित कई नेता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...