जहानाबाद, जून 15 -- करपी । निज संवाददाता। मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर करपी के राजद नेताओं में हर्ष व्याप्त है। राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव ने बधाई देते हुए कहा कि मंगनी लाल मंडल एक पुराने और सुलझे हुए समाजवादी नेता है। इन्होंने पार्टी के लिए बहुत उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी तथा कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ेगा। बधाई देने वालों में राजद नेता अनूप यादव, चंद्रदेव रविदास, सोमर कुशवाहा, धीरेंद्र यादव तथा विनोद राय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...