मोतिहारी, नवम्बर 11 -- हरसिद्धि। हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार राम पर चुनाव में मतदाताओं के बीच रुपया बांटने का वीडियो वायरल होने के मामले में हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा ने स्वलिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी रुपये बांट रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। इसी को आधार मानकर प्राथमिकी दर्ज की गई । थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...