भभुआ, नवम्बर 2 -- रामपुर। प्रखंड के विभिन्न गांवों में राजद के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा ने दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनसे अपने पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं को आश्वास्त किया कि राजद की सरकार बनने पर कई नई योजनाएं लागू होगी। वह प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों में गए। उन्होंने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, गली-नाली, सड़क, पेयजल, बिजली की समस्या दूर करने के लिए वोट मांगा। व्यय प्रेक्षक ने अफसरों के साथ की बैठक भभुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रशांत रोकड़े द्वारा शनिवार की शाम पुलिस अधीक्षक, नोडल पदाधिकारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के साथ बैठक की। इस दौरान शराब, मादक पदार्थ की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए आसूचना प्रणाली को मजबूत करने, घरेलू शरा...