हाजीपुर, जुलाई 6 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड के कोवा महमदपुर गांव में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पवनदेव यादव ने कहा कि राजद गरीब गुरबो की पार्टी है और लालू प्रसाद यादव गरीबों के मशीहा के रूप में जानें जाते हैं। यही कारण है कि उन्हें मनुवादियों के षडयंत्र का शिकार होना पड़ा। परन्तु अब जनता सब समझ गई है।वह अपने नेता के साथ कि गई एक-एक धोखे का हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि 2025 के विधान सभा चुनाव में राजद सत्ता में आकर रहेगी। कार्यक्रम में रंजीत सहनी, मुकेश राय, चंद्रशेखर राय, संजय मालाकार, अरुण कुमार,अमृतांजय प्रसाद, सुरेंद्र राय, विपिन कुमार तुलसी, विनय कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...