जहानाबाद, सितम्बर 7 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्षों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने सभी पंचायत अध्यक्षों से आग्रह किया कि बिएलए 2 का गठन जल्द से जल्द कर लें ।बुथ स्तर पर अपनी सक्रियता सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं। विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार की विफलता लोगों को बताने का काम करें ।इस सरकार में भ्रष्टाचार, अपहरण, लूट, हत्या जैसी घटनाएं प्रतिदिन घट रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यह हमारे नेताओं के लिए स्वर्णिम मौका है। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए ...