पटना, नवम्बर 27 -- राजद के प्रदेश महासचिव संजीव राय के निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक जताया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद नेताओं ने शोक जताया। पार्टी नेताओं ने कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता का असमय चला जाना राजद परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान है। सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव, मनोज कुमार झा, सांसद संजय यादव, आलोक कुमार मेहता, सुरेन्द्र यादव, सुनील कुमार सिंह, भोला यादव, शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन और एजाज अहमद ने भी शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...