पटना, अगस्त 11 -- राजद नेताओं ने विधानसभा के सामने झंडा फहराने के दौरान शहीद हुए आजादी के परवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। भारत छोड़ो आन्दोलन के हिस्सा रहे इन शहीदों ने करो या मरो के नारे को सार्थक किया था। श्रद्धांजलि देने वालों में राजद के राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, मो. मुजफ्फर हुसैन राही, एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, संतोष जायसवाल, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार, संजय यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, नन्दू यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, मधु मंजरी, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार राम, निर्भय अम्बेडकर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...