पटना, सितम्बर 21 -- पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि कांग्रेस के बाद अब राजद ने शर्मनाक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। पहले राहुल गांधी की सभा में ऐसी घटना हुई। अब तेजस्वी यादव की सभा में इसे दोहराया गया। प्रो. रणबीर ने रविवार को जारी बयान में कहा कि राजद की यह करतूत केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि हर भारतीय की मातृ शक्ति का अपमान है। सत्ता की लालसा में ये दल लोकतांत्रिक मर्यादाओं को रौंद रहे हैं। महिलाओं के सम्मान को बार-बार चोट पहुंचा रहे हैं। बिहार की जनता सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इन अपमानजनक राजनीति करने वालों को करारा जवाब देगी। एनडीए का हर कार्यकर्ता मातृ शक्ति की गरिमा बचाने के लिए संकल्पित है। बिहार की मातृ शक्ति और युवाओं से अपील है कि इस अप...