भागलपुर, अक्टूबर 3 -- कटिहार । राष्ट्रीय जनता दल ने जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। शहीद चौक पर दर्जनों राजद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। माल्यार्पणकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि बापू द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा का मार्ग राष्ट्र की एकता और समृद्धि के लिए सर्वोत्तम मार्ग है। पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। उनकी नीति का लोहा पूरा विश्व मानता है। भारत को विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव जाकिर हुसैन, जिला प्रधान महासचिव राजेश यादव, प्रद...