पटना, सितम्बर 15 -- पीएम के बिहार दौरे के विरोध में राजद ने प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया। प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, नीरज राय व मनोज यादव की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में पीएम पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। रीगा चीनी मिल चालू करने के वादों को याद दिलाई गई है। बिहार में फैक्ट्री नहीं होने पर सरकार पर हमला बोला गया है। मखाना पर पांच फीसदी जीएसटी और गुजरात के फाफड़ा पर जीएसटी नहीं होने पर भी सवाल उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...