बेगुसराय, सितम्बर 14 -- वीरपुर। राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को मुरादपुर में हुई। अध्यक्षता मो. अफरोज आलम ने की। संचालन युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अभिनव गुप्ता ने किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विमर्श किया गया। इसके लिए सभी बूथों पर शीघ्र बीएलए बनाए जाने का निर्णय लिया गया। 17 सितम्बर को बेगूसराय स्थित कंकौल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संभावित आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हर ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बैठक में अर्जुन यादव, सूरज यादव, प्रमोद कुमार, उमाशंकर यादव, देवेंद्र ठाकुर, विजय कुमार वर्मा, मंटुन राय, बबलू यादव, रवि यादव, मुकेश चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...