पटना, जून 27 -- इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए राजद ने अपना अभियान गीत लॉन्च किया है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस वीडियो गीत को सार्वजनिक किया। पांच मिनट 44 सेकेंड लंबे इस गाना का थीम तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे रखा गया है। इस गाने में तेजस्वी को बिहार का सबसे योग्य नेता बताया गया है। 2025 से 2030 तक बिहार में तेजस्वी युग लाने का दावा किया गया है। माई बहिन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 रुपये पेंशन जैसे वादों पर जोर है। बिहार को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा में बेहतर करने और भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा किया गया है। बिहार बनाने का वादा। गाने में युवाओं, किसानों और मजदूरों को सीधे तौर पर संबोधित किया गया है। बिहार में पलायन रोकने, उद्योग लगाने और ...