मधेपुरा, जुलाई 26 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड के बरदाहा मोहनपुर पंचायत के वार्ड 5 में राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने शनिवार को मतदाता सूची में संशोधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर राजद के प्रदेश महा सचिव धीरेन्द्र यादव ने कहा कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना न सिर्फ उसका अधिकार है, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का पहला कदम भी है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने माई बहिन मान योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजद सत्ता में आते ही गरीब, दलित, पिछड़े और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू करेगा। मौके पर नरेश यादव, रबिंद्र यादव, सुमन यादव, बिनोद पंडित, अजीत कुमार, सहदेव ठाकुड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। फोटो कैप्शन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...