रांची, दिसम्बर 15 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता कैलाश यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को बदल कर नया कानून लाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के विचारों और ग्रामीण गरीबों के अधिकारों से जुड़ी योजना है, जिसे समाप्त करना राष्ट्रहित के विरुद्ध है। राजद ने मनरेगा को निरस्त करने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करते हुए रोजगार गारंटी की अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने की अपील की है, ताकि ग्रामीण मजदूरों को अधिक सुरक्षा और स्थिर आजीविका मिल सके। कैलाश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सामाजिक एकता के मूल्यों के आधार पर देश को दिशा दी। उन्हीं के नाम पर वर्ष 2005 में...