भागलपुर, जून 23 -- खरीक के अंभो में महिला की हत्या को लेकर प्रदेश राजद ने एक जांच टीम गठित की है। राष्टीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत खरीक प्रखंड के अम्भो गांव में 14 जून को एक गरीब और अत्यंत पिछड़ी जाति की महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या की गई है। इस घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल, बिहार के द्वारा एक नौ सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह जांच टीम 24 जून को घटनास्थल पर वस्तु स्थिति का संकलन कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...