पटना, सितम्बर 16 -- राजद ने एक और चुनावी गीत लॉन्च किया है। दो मिनट 46 सेकेंड के इस गीत में राजद के सरकार में आने का दावा किया गया है। सर्वे का उदाहरण देते हुए गीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को सीएम के लायक सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया गया है। गीत में इस बार राजद का आना तय बताया गया है। वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा गया है कि बिहार की जनता इस बार मुख्यमंत्री बदलने का मन बना चुकी है। राज्य का हर नागरिक राजद को सरकार में लाने का मन बना चुकी है। बीच-बीच में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के भाषण को भी शामिल किया गया है। राजद को बिहार का बल बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...