औरंगाबाद, जून 23 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुखिया शाहजादा शाही की तबीयत बिगड़ने पर पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह और पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव ने उनके बशारतपुर गांव स्थित घर पहुंचकर हाल-चाल लिया। शाही का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हार्ट ब्लॉकेज का इलाज हुआ था। मुलाकात के दौरान रफीगंज विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। पूर्व एमएलसी ने शाही के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि राजद सुप्रीमो जिसे टिकट देंगे, हम उनके साथ रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में राजद की सरकार बनेगी। डॉ. संजय ने भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कही। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष लालमोहन यादव, फहद शाही, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...