बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- राजद नेता ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप शेखपुरा। शहर के मकदुमपुर मोहल्ला निवासी राजद नेता शशिकांत कुमार ने टाऊन थाने की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को घर के निकट रखे बांस को नहीं हटाने तथा कुछ देर हो जाने पर दो अवर निरीक्षकों ने बेवजह उनकी पिटायी की। राजद नेता ने एसपी बलिराम कुमार चौधरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...