अररिया, मई 6 -- फारबिसगंज। पटना के मिलर हाई स्कूल में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित अतिपिछड़ा जगाओ- तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनन्द ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोट्रेट भेंट की। इस मौके पर जन-जन का संकल्प महानायक ही बिहार का विकल्प के साथ जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव के तस्वीर के बीच युवा महानायक तेजस्वी यादव की उभरता तस्वीर लगा यह पोट्रेट कह रहा है कि बिहार का आगामी समाजवादी विचार धारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब तेजस्वी के कंधों पर है। पूरा बिहार तेजस्वी को बिहार के जन-जन का महानायक के रूप में टकटकी लगाकर देख रहा है। राजद नेता मंडल अविनाश आनन्द ने बताया कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री ते...