सासाराम, दिसम्बर 16 -- सासाराम। सदर विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे सत्येंद्र साह ने ठंड के मौसम में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा की है। कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को बेघर करना और बुलडोजर चलाना उचित नहीं है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। कहा कि किसी भी सरकार का कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराए। लोग लाचारी में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...