औरंगाबाद, जनवरी 24 -- राजद के आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल के छोटे भाई 38 वर्षीय अजय यादव की सड़क दुर्घटना में मौत पर राजद नेताओं ने शोक जताया है। राजद नेताओं ने कहा कि नेशनल हाईवे पर पिपरडीह के समीप दुर्घटनाएं होती रहती हैं। एनएचएआई से मांग की गई थी कि यहां पर अंडर पास का निर्माण कराया जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। राजद नेताओं ने निर्णय लिया कि इस घटना को लेकर कमेटी बनाई जाएगी और इसकी जांच कराई जाएगी। राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, अनिल टाइगर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आमोद चंद्रवंशी, कौलेश्वर प्रसाद यादव, युसूफ आजाद अंसारी, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार, जिप सदस्य शंकर यादवेंदु, संजीत यादव, राजू सिद्धि, जगदीश चौधरी, लंबू यादव, कुणाल प्रताप, अशोक यादव, संजय यादव, जगन यादव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...