दरभंगा, अगस्त 2 -- लहेरियासराय। राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमाननगर प्रखंड की रामपुरडीह पंचायत के राजद अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के निधन की सूचना मिलने पर उनके निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रीय जनता दल का झंडा उनके पार्थिव शरीर पर रखकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्री सिंह कुशल संगठनकर्ता व मिलनसार व्यक्ति थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें। परिवारजनों व शुभचिंतकों को इस अपार दुख को सहने की सहन शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...