दरभंगा, सितम्बर 19 -- हनुमाननगर। डीलाही पैक्स अध्यक्ष सह राजद के पंचायत अध्यक्ष सुखो यादव को गुरुवार को गिरफ्तार किये जाने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिशनपुर थाने का घोराव किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। बताया गया है कि सुखो यादव डीलाही में अपने दरवाजे पर माई-बहिन मान योजना का फॉर्म भर रहे थे। इसकी सूचना किसी ने बीडीओ मनीष कुमार को दे दी। इसके बाद बीडीओ सुखो यादव के घर पर पहुंचे और उनसे कहा कि आपके गोदाम की जांच करनी है। इसके बाद बीडीओ उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर पहले गोदाम और फिर वहां से बिशनपुर थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया। घटना जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता थाना परिसर में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। राजद नेत...