पटना, नवम्बर 9 -- महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को 36 वर्ष के हो गए। पटना सहित पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तेजस्वी के जन्मदिन को राजनीतिक उत्सव के रूप में मनाया। चुनावी भागदौड़ के बीच तेजस्वी ने परिवार के साथ शनिवार की आधी रात में ही केक काटकर जन्मदिन मनाया। मौके पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और तेजस्वी की पत्नी राजश्री सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सपा सुप्रीमो सह यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बिहार के जनप्रिय 'नौकरी-नायक' युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तेजस्वी को अनंत शुभकामनाएं। पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव के समर्थन में बड़े-बड़े पोस...