सीवान, जुलाई 10 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय में राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज किशोर गुप्ता के नेतृत्व में बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंडिया गठबंधन के आह्वान पर बुधवार को बाजार बंद कराया। राजद नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक चौक पर आगजनी कर चक्काजाम किया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने वोटर पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग की है। राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वह गरीबों के पास नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...