मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के गोबरसही स्थित एक होटल में राजद जिलाध्यक्ष पद 2025-28 के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित 10 कार्यकर्ताओं ने नामांकन का पर्चा भरा। मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जितेन्द्र कुमार राय एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार रजनीश की निगरानी में यह प्रक्रिया की गयी। इससे पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला डेलीगेटों को पर्यवेक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। नामांकन के बाद जिला अध्यक्ष के नामों के चयन एवं घोषणा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया। वे जिलाध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे। इसकी तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए वर्तमान जिलाध्य...