कोडरमा, मई 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल का सांगठनिक निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत कोडरमा जिला में राजद का पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और जिला संगठन का चुनाव होना है। विगत दिनों प्रखंड स्तर का चुनाव संपन्न कराने के लिए राजद के प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रदेव ठाकुर व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला साहू के दिशा निर्देश पर सभी प्रखंडों, नगर निकायों के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बीआरओ नियुक्त किया गया है। प्रखंड चुनाव कराने को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश व संगठन चुनाव को लेकर 29 मई को सभी बीआरओ के साथ राजद प्रधान कार्यालय झुमरीतिलैया में 11 बजे से बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में राजद जिला निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रदेव ठाकुर और सह निर्वाचन पदाधिकारी भोला साहू मुख्...