मधेपुरा, अगस्त 26 -- सिंहेश्वर। सिंहेश्वर विधानसभा राजद चिकित्सा संघ की बैठक सबैला में हुई। राजद चिकित्सा संघ अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के साथ साथ संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत में कार्यकर्ता सभी अपनी भागीदारी निभाएं। मौके पर डॉ. कुन्दन सुमन कुमार ने पार्टी के मजबूती के साथ हर पंचायत से लोगों को आगे आने की बात कही। बैठक में सहरसा के जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, सिंहेश्वर के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, अरुण कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. नसीम, डॉ. अमौद सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...