पटना, सितम्बर 21 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में शनिवार को भीड़ से कुछ लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई। बिहार की जनता इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेगी। डॉ. जायसवाल ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद को अभी से हार का डर सताना शुरू कर दिया है। वह हताशा में है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव इस तरह का वातवारण बना रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता इसका प्रतिकार करेंगे। बिहार की जनता राजद की इस राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि एफआईआर एक कानूनी व्यवस्था है। लेकिन, जनता की अदालत कभी इस हरकत को पसंद नहीं करेगी। उन्होंने राजद को कहा कि राजनीति करनी है तो करो, वोट की ताकत से आओ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...