पटना, सितम्बर 9 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार को गयाजी के विष्णुपद मंदिर पूजा-अर्चना करने पर कहा है कि जब-जब चुनाव आता है, तब इन लोगों को भगवान याद आते हैं। जनता यह खूब समझती है। राजद और उसके सहयोगियों को बिहार की जनता कभी भी सत्ता में आने नहीं देगी। चाहे ये लोग किसी तरह की नौटंकी करें। श्री मिश्र ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले खुद को सनातनी होने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...