मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, हिप्र.। ढाका विधान सभा क्षेत्र से राजद के फैसल रहमान ने अंतिम चक्र में 178 वोट से भाजपा के पवन कुमार जायसवाल को पराजित कर दिया। गिनती के दौरान आगे पीछे का दौड़ चलता रहा। मतगणना शुरू होने के बाद पवन जायसवाल ने जब बढ़त बनायी उसके बाद आगे निकलते गये। 22 वां व 23 वां राउंड में पवन की बढ़त की संख्या थोड़ी कम हुई लेकिन बढ़त बनाये हुये थे। दोनों खेमों में लोग जमे हुये थे। बीच बीच में नारेबाजी भी कर रहे थे। देर रात तक गिनती हुई और 28 वें राउंड में मामला फंस गया। फैसल रहमान ने बैलेट की गणना में अपनी बढ़त बना लिये। फैसल की बढ़त होते ही उनके खेमे में शोर होने लगा। उनके एजेंट नारेबाजी करने लगे। वहीं पवन जायसवाल के खेमे में मायूसी छा गयी। फिर कुछ देर के बाद पवन जायसवाल के खेमें जिन्दाबाद के नारे लगने लगे। अंत में ढाका ...