चतरा, जनवरी 15 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू 10 जनवरी से 14 जनवरी तक 5 दिवसीय चतरा जिला दौरे पर रहे। इस क्रम में 10 जनवरी को कृष्णा साहू के द्वारा आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल हुए। 11 को राजद के समागम सह वनभोज कार्यक्रम में इसके अलावा 11 से 14 नवम्बर तक गाँव-गाँव, घर-घर जनसम्पर्क किया गया। दौरे के क्रम में चतरा नगर के चिरैयाटांड़, गिद्धौर प्रखंड के गांगपुर, हंटरगंज प्रखंड के जोरी एवं दंतार, प्रतापपुर प्रखंड के लिपदा कुबड़ी, बंसी, हुमाजांग एवं सिजुआ समेत कई गांव के आयोजित बैठक में शामिल हुए तथा विभिन्न क्षेत्रों के कुछ प्रभावशाली लोगों से घर-घर जाकर मिले। प्रदेश अध्यक्ष साहू के साथ राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रधान महासचिव संजय स्नेही, राजद चतरा के जिला प्रवक्ता मुरारी ...