पटना, अक्टूबर 12 -- राजद के दो विधायक प्रकाश वीर और विभा देवी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों विधायकों ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के आवास पर जाकर उन्हें इस्तीफा पत्र सौंपा। प्रकाश वीर रजौली से और विभा देवी नवादा से विधायक हैं। चर्चा है कि ये दोनों विधायक जदयू में जल्द ही शामिल होंगे। यह दोनों विधानसभा क्षेत्र नवादा जिले में हैं। ऐसे में खासकर नवादा जिले के लिए राजद को यह बड़ा झटका माना जा रहा है। मालूम हो कि विभा देवी पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। वहीं, प्रकाश वीर का राजनीतिक प्रभाव रजौली और उसके आसपास के हिस्सों में मजबूत माना जाता है। दोनों के इस्तीफे से विपक्षी दलों में बेचैनी की स्थिति है। एनडीए के घटकदलों में इसको लेकर खुशी है। एनडीए नेताओं का मानना है कि इन दोनों विधायकों के साथ आने स...