चतरा, अगस्त 18 -- सिमरिया प्रतिनिधि। सिमरिया बस्ती निवासी मो0 अख्तर हुसैन को राजद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनका मनोनयन जिला अध्यक्ष नवल ने किया। जिला अध्यक्ष ने अख्तर हुसैन को संगठन को सुदृढ़ व धारदार बनाने में सक्रीय भूमिका निभाने को कहा। साथ ही पार्टी के संघर्षात्मक, रचनात्मक कार्यक्रमों में अहम योगदान देने की बात कही। इधर अख्तर हुसैन ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा और संगठन में लोगो को जोड़ने का काम करूंगा। जिला उपाध्यक्ष बनने पर प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू आलम, बिरेंद्र यादव, मो. कौशर अंसारी, नरेश यादव, नागेश्वर महतो, गणेश यादव, कलिंद्र यादव, मो. शमीम, मो. महमूद, मो. जियाउल सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...