पटना, दिसम्बर 22 -- जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राजद के विधायकों के अंदर बेचैनी है। राजद के कई विधायक जल्द ही पार्टी छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कई राजद विधायक हमलोगों के संपर्क में हैं। वे सभी अपने पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। उन्हें वहां कोई राजनीतिक भविष्य नजर नहीं आ रहा है। नीरज कुमार सोमवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया के सवाल पर यह भी कहा कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं, उन सभी सीटों पर एनडीए की नजर है। एनडीए का नेतृत्व इस पर फैसला लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...